Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

तीन दिनों से लगातार बारिश से गरीब परिवार का गिरा आशियाना कच्च लाखों की संपत्ति की हुई नुकसान

लावालौंग/ चतरा: मंगलवार देर रात लावालौंग प्रखंड में हुई मूसलाधार बारिश ने एक परिवार की ज़िंदगी को तहस-नहस कर दिया।जहां प्रखंड क्षेत्र के हेडुम पंचायत अंतर्गत पोटम गांव के उमेश भुइयां और रामधनी भुइयां का कच्चा मकान तेज बारिश के चलते पूरी तरह से धराशायी हो गया। इस हादसे में घर के भीतर रखा सारा राशन, कपड़े, बर्तन समेत अन्य जरूरी सामान भीग कर बर्बाद हो गया।पीड़ित उमेश भुइयां ने बताया कि इस आपदा में उन्हें लाखों रुपये की क्षति हुई है और अब उनका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। उन्होंने प्रखंड प्रशासन से शीघ्र मुआवजा एवं पुनर्वास सहायता की गुहार लगाई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया संतोष राम मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया। साथ ही, उन्होंने भी प्रशासन से तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में मुखिया संतोष राम ने आश्वासन दिया है कि सरकार द्वारा मिलने वाली हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

लावालौंग संवाददाता मो० साजिद

Leave a Response