रिम्स हॉस्पिटल में तड़प रहा है नवीन, हमलावर घूम रहा है खुलेआम, पुलिस की गिरफ्त से बाहर लोग


Chatra : लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा पंचायत स्थित आतमपुर गाँव के जमीनी विवाद के हमला में घायल नवीन रिम्स में कठिनाइयों से जूझ रहा है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए नवीन के पिता राधेश्याम प्रसाद नें बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व नवीन को गाँव के ही अजय रविदास एवं विक्रम कुमार अपने परिजनों के साथ मिलकर हमला करके अधमरा करके फेंक दिया था।तब से लेकर अभी तक रिम्स में ही नवीन का इलाज चल रहा है।घटना के बाद लावालौंग पुलिस के द्वारा उल्टा हमारे ऊपर ही दबाव बनाकर धमकाते हुए केश करके जेल भेजने की बात कहा गया था।एक तरफ नवीन डेढ़ माह से जींदगी मौत के बीच जूझ रहा है वहीं हमलावर विक्रम अब भी खुलेआम घूम रहा है।आगे उन्होंने बताया कि विगत डेढ़ माह पूर्व सुबह के समय नवीन घर के पीछे जमीन में घेरा बंदी का कार्य कर रहा था।इसी बीच अजय रविदास,काली साहू,कान्ती देवी,पप्पू कुमार,विक्रम कुमार,संगीता देवी,अमित कुमार,बासुदेव कुमार,गुड़िया देवी समेत अन्य लोग लाठी,टांगी,लोहे का पाईप लेकर अचानक नवीन के ऊपर हमला कर दिया था।और बेरहमी से उसे पीटने लगे।बीच बचाव में गई नवीन की पत्नी सुप्रिया देवी को भी उक्त लोगों नें बेरहमी से पीटाई कर दिया था।हमले में नवीन का एक पैर और हाथ टूट गया था।वही उसकी पत्नी के हाथ का अंगुली फ्रैक्चर हो गया था।ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी पुलिस प्रसाद का रवैया उदासीन है।जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन के इस रवैये के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा।कभी भी अपराधी घटना को अंजाम देकर बेखौफ घुमेंगे।यहाँ तक की चतरा एसपी के पास गुहार लगाने के बावजूद भी हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।इस बावत थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि अजय रविदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वहीं विक्रम की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।एक सप्ताह के अंदर विक्रम को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्टर मो० साजिद