


चतरा : राज्य के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन झारोटेफ ( झारखंड ऑफिसर, टीचर्स एंड एंप्लाइज फेडरेशन), अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ, शिक्षक संघ एवं अन्य कर्मचारी संगठनों के हजारों कर्मियों ने बिल्ला लगाकर पिछले 2 माह से अधिक समय से आंदोलनरत जनसेवकों को समर्थन किया!उक्त पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चतरा जिला में एनएमओपीएस/ झारोटेफ के जिला संयोजक श्री सुनील कुमार एवं जनसेवक संघ के जिलाध्यक्ष श्री नवीन तिर्की के संयुक्त नेतृत्व में समाहरणालय अंतर्गत सभी कार्यालयों यथा स्थापना कार्यालय, राजस्व कार्यालय, कृषि कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, प्रखंड-अंचल कार्यालय, पुलिस लाइन, अनुमंडल कार्यालय, सभी सरकारी विभागों एवं सरकारी विद्यालयों में कार्यरत हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने ” मैं जनसेवक के साथ हूं” एवं “वेतन – पेंशन पर वार नहीं सहेगा कर्मचारी परिवार” का बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया l सुनील कुमार ने बताया कि विगत 65 दिनों से राज्यभर के जनसेवक अपने अधिकारों के संरक्षण के लिए हड़ताल पर हैं l कृषि विभाग द्वारा इनके जायज मांगों को पूरा न कर पाना हास्यास्पद है l मामले की गंभीरता को देखते हुए झारोटेफ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विक्रांत कुमार सिंह की अगुवाई में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड के सभी कर्मचारी वर्ग 11 जुलाई 2023 को जनसेवकों के समर्थन में बिल्ला लगाकर कार्यालय में कार्य संपादन करेंगे! चतरा जिला जनसेवक संघ के अध्यक्ष श्री नवीन तिर्की ने बताया कि हड़ताल में चले जाने से राज्य भर में कृषि कार्य एवं जनकल्याण योजनाएं प्रभावित हुई है I प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जनसेवकों के हड़ताल में चले जाने से कृषि से संबंधित कार्य जैसे किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सिंचाई योजना, बीज-उर्वरक वितरण योजना,मृदा जाँच योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, सौर ऊर्जा पंप योजना एवं इसके साथ-साथ पंचायती राज, सहायक गोदाम प्रबंधक, प्रखंड सांख्यिकी, जन्म-मृत्यु निबंधन, पंचायत सचिव, निर्वाचन कार्य प्रभावित हुए हैं l जिला सचिव श्री रोहित कुमार ने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ किसानों के हित की बात करती है वहीं दूसरी तरफ पिछले दिनों से राज्य भर में सभी जनसेवक हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है l जनसेवकों के हड़ताल में रहने से किसानों का भला नहीं हो सकता l संघ के जिला उपाध्यक्ष श्री नवल किशोर ने कहा कि यदि सरकार जनसेवकों के जायज मांगों को यथाशीघ्र पूरा नहीं करती है तो सभी जनसेवक आंदोलन को और तेज करेंगेl हड़ताल कार्यक्रम की रूपरेखा को स्पष्ट करते हुए मीडिया प्रभारी श्री अभिजीत घोष ने बताया कि दिनांक 12 जुलाई से 14 जुलाई तक नेपाल हाउस (सचिवालय), रांची के समक्ष लगातार तीन दिनों तक रात-दिन राज्य स्तरीय धरना का आयोजन किया जाएगा l कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रवि शंकर कुमार, शिक्षक संवर्ग के श्रीमती नूतन रोज तिर्की, नीतू प्रजापति, सीमा श्रीवास्तव, रविंद्र यादव, लिपिक संवर्ग से जयप्रकाश नारायण, प्रशांत राव, मुकेश कुमार झा, सुनीता कुजुर, अजय कुमार यादव, हसमुद्दीन अंसारी, शोभा कुमारी, कमलेश राम, रिया कुमारी, विवेकानंद पांडे, शैलेश कुमार, जनसेवक अविनाश लाल, विनय चौधरी, अभिषेक घोष, चितरंजन शर्मा, अंजन कुँवर, शशिकांत, धर्मवीर कुमार, गोविंद रविदास, चंदन कुमार, बिनोद चौधरी, अजीत, इत्यादि में ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया l