सांसद कालीचरण सिंह के द्वारा लातेहार प्रखंड अंतर्गत माको स्थित बालिका छात्रावास गुरुकुल का उद्घाटन किया गया।


लातेहार : चतरा सांसद कालीचरण सिंह, विधायक लातेहार श्री प्रकाश राम, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी के द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर 100 बेड वाले नए छात्रावास के 2025-26 सत्र का आज हुआ शुभारंभ। जिला प्रशासन द्वारा गुरुकुल – बालिका छात्रावास में निःशुल्क JEE एवं NEET की कोचिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है। साथ ही, छात्राओं के लिए निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए इस छात्रावास का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस गुरुकुल – बालिका छात्रावास से जिले की ग्रामीण एवं वंचित तबके की मेधावी छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने तथा उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि समाज में फैली बुराइयों के अंधेरे को मिटाने की ताकत शिक्षा में ही है। अगर हम शिक्षा रूपी दीपक को जलाते हैं तो इसकी रोशनी समाज में फैली सभी कुरीतियों को खत्म करने की ताकत रखती है। इस लिए यह जिम्मेदारी सिर्फ शिक्षक को ही नहीं बल्कि अभिभावकों को भी निभानी चाहिए। क्योंकि किसी भी बच्चे के पहले गुरु उसके माता-पिता ही होते हैं। आगे उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाई करने, अनुशासित रहने और मेहनत को अपना मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी।मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।