जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों/ सचिवों के साथ बैठक।


Chatra : समाहरणालय, सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, चतरा की अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, चतरा एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव प्रतिनिधियों के साथ आयोजित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, चतरा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि श्री ज्ञानेश कुमार को भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनके स्तर पर चुनाव प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने से संबंधित 28 हितधारकों को चिन्हित किया गया है। उन्हें और अधिक सक्षम बनाना चाहते हैं, साथ ही संवैधानिक दायरे में कार्य करते हुए सभी हितधारकों के सुझावों एवं शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक की जा रही है।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पिछले वर्ष सम्पन्न हुए लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में प्रशासन के साथ सकारात्मक सहयोग करने की सराहना की गई। उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने उन चुनावों में प्रशासन की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भूमिका की भी सराहना की तथा भविष्य में भी प्रशासन से निष्पक्षता बनाए रखने की अपेक्षा की।
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के कार्य की उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा सराहना की गई।
बैठक में उपस्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि ने बताया कि एक ही स्थान पर 04 बूथ होने के कारण मतदाताओं को मतदान करने में कठिनाई होती है तथा कुंद्रा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या- 272 उ.म.वि. सरजामातु ग्राम हेसातु के मतदाताओं के लिए एक नए मतदान केंद्र का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चतरा जिला अंतर्गत कुंद्रा एवं प्रतापपुर प्रखंड के 03 मतदान केंद्रों को दूरी को देखते हुए निकटवर्ती बूथों पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा।
- भारत निर्वाचन आयोग के संवैधानिक अनुच्छेद, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 तथा निर्वाचक निबंधन नियम 1960 एवं 1961 तथा सभी प्रकार की पुस्तिकाएं एवं मैनुअल भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in पर उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।
- बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत बताया गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ना, त्रुटि दूर करना, नाम स्थानांतरित करना आदि एक सतत प्रक्रिया है जो निरंतर की जा रही है। इसके अंतर्गत 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को माह की तिथि मानकर मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने एवं शुद्धिकरण का कार्य जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है। अपने स्तर पर भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही
- मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं तैयारी के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की संस्था द्वारा वर्ष 2008 की स्थापना की गई है, इसके बूथ स्तर के एजेंट के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की पुनरीक्षण एवं नामांकन प्रक्रिया की तैयारी शुरू की गई है। आयोग के कथन निदेश की प्रति बैठक में सभी राजनीतिक आश्रमों को उपलब्ध कराया गया है। दार्शनिकों को अधिक मात्रा में आवेदन पत्र जारी नहीं करना चाहिए। अटेव कलाकारों की सूची की गहन समीक्षा में बीएलए की पेशकश करने के लिए सभी प्रासंगिक प्राप्त राजनीतिक संस्थानों को शामिल किया गया।
सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की सिफारिश या शिकायत जिला परिवहन कार्यालय में प्रवेश शुल्क या टोल फ्री नं0 1950 डायल कर दर्ज करा सकते हैं। कॉल रिसीव कर इलेक्ट्रॉनिक्स संबंधित
बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्त्ता अरविंद कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।