Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

बालू माफियाओं की दबंगई, जप्त ट्रैक्टर को थाना ला रहे चौकीदार को कुचला.

चतरा : जिले में बेखौफ बालू माफियाओं का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। इस बार बालू माफियाओं और अवैध परिवहन करने वाले वाहन चालकों ने अपने गैर कानूनी कृत्यों से पुलिस और जिला प्रशासन को ही खुली चुनौती पेश कर दी है। गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज में बालू माफियाओं और अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे अंचल अधिकारी की टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है। बालू माफियाओं के इस हमले में हंटरगंज अंचल अधिकारी के बॉडीगार्ड को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार हंटरगंज अंचल अधिकारी ऋतिक कुमार थाना क्षेत्र के खूंटी केवाल इमलियाटांड़ इलाके से अवैध बालू लादकर परिवहन कर रहे स्थानीय ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ला रहे थे। अंचल अधिकारी ने जप्त ट्रैक्टर पर अपने बॉडीगार्ड चौकीदार को बिठा दिया था। इसी दौरान जैसे ही अंचल अधिकारी की गाड़ी आगे निकली ट्रैक्टर मालिक सह चालक ने गाड़ी को बेकाबू तरिके से चलाना शुरू कर दिया। जिससे जप्त ट्रैक्टर पर बैठे सीओ के बॉडीगार्ड चौकीदार जोगेंद्र कुमार ट्रैक्टर से निचे सड़क पर गिर गए। निचे गिरते ही बेकाबू ट्रैक्टर के ट्रॉली का टायर चौकीदार के दोनों पैर के जांघ पर चढ़ गया और आगे जाकर पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने के बाद चालक सह वाहन मालिक मौके पर घायल चौकीदार और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अंचल अधिकारी और हंटरगंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है। घायल चौकीदार सदर थाना क्षेत्र के सिन्दूवारी बधार गाँव का रहने वाला है। घटना के बाद पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आई है। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि चौकीदार को घायल करने वाले वाहन मालिक की पहचान कर ली गई है। ट्रैक्टर मालिक खुद ही गाड़ी चला रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर अवैध बालू लादकर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ला रहे चौकीदार के घायल होने के बाद चौकीदार संघ ने अंचल अधिकारी हंटरगंज पर लापरवाही का आरोप लगाया है। चौकीदार संघ ने मामले में हमलावर वाहन मालिक और चालक के अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए घायल चौकीदार के समुचित उपचार की व्यवस्था करने की मांग अंचल अधिकारी और जिला प्रशासन से की है।

Leave a Response