Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 17, 2025
Chatra News

लावालौंग में चोरों का आतंक तीन घरों और दुकान में लाखों की चोरी

लावालौंग/चतरा : थाना क्षेत्र के कटीया गांव में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और लाखों रुपये मूल्य का सामान लेकर फरार हो गए।घटना से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों है।जानकारी के अनुसार चोरों ने गांव के संजय यादव के घर से एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात,जमीन के कागजात और लगभग पचास हजार रुपये नकद चुरा लिए। इसके बाद चोर कुलदीप यादव की दुकान में घुसकर लगभग पचास हजार रुपये के किराना सामान और चार हजार रुपये नकद भी ले उड़े।चोरों नें राजू यादव के घर में भी घुसपैठ की, लेकिन जब वहां कुछ भी नहीं मिला तो बक्से में रखे कपड़ों को अस्त-व्यस्त कर दिया।घटना के संबंध में पूछे जाने पर पंचायत की मुखिया मिसी देवी नें बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर लावालौंग थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है।वहीं मुखिया पति मिथलेश चौबे नें घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस को शीघ्र जांच कर चोरों को पकड़ना चाहिए ताकि ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।ग्रामीणों नें पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response