

चतरा. शहर के सुरही मुहल्ला के हरलाल तालाब स्थित सूर्य मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए मंगलवार देर रात दान पेटी तोड़ डाली. मंदिर के ग्रिल को तोड़कर घुसे चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़ा और उसमें रखी राशि लेकर फरार हो गए. मंदिर पुजारी विजय पंडित ने बुधवार दोपहर मंदिर पहुंचकर देखा कि दान पेटी टूटी हुई है और सारी राशि गायब है. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के बाद से अब तक दान पेटी नहीं खोली गई थी. इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर दान पेटी खोलने की तैयारी की जा रही थी. लोगों का अनुमान है कि दान पेटी में दो लाख रुपये से अधिक की राशि जमा थी, जिसे चोरों ने पूरी तरह साफ कर दिया. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने कहा कि चोरों का इतना मनोबल बढ़ा है कि धार्मिक स्थल को भी नहीं छोड़ रहे हैं. मंदिर समिति के अध्यक्ष यमुना साव ने थाना प्रभारी से चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि मंदिर का निर्माण जनवरी 2022 में किया गया था, तब से दान पेटी नहीं खुला था. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि चोरों की पहचान की जा रही है. चोरों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.