

चतरा : आगामी 04-05-06 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश राज्य के के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वॉण्डो प्रतियोगिता (बालक/बालिका) होना है ।
झारखंड राज्य की ओर से अलग-अलग वेट-कैटेगरी के 35 महिला/पुरुष खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज स्थानीय कम्युनिटी जिम जलछाजन भवन चतरा से शामिल होने के लिए टीम रवाना हुई।
टीम रवानगी के पूर्व SDPO अविनाश कुमार एवं डी ए वी प्रधानाध्यापक सय्यद एजाज अहमद ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए sdpo सर ने बताया कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे किसी भी परिस्थिति में अपने आपको सुरक्षित रखा जा सकता है क्योंकि खेल अनुशासन एवं जीवन जीने का कला सिखाने में निपुण होता है साथ ही आगे बताए कि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहें सफलता निश्चित मिलेगी इसी के साथ शुभकामनाएं देते हुए मेडल जितने के साथ मन भी जीत कर आने का बात कही ।
जिला खेल कूद पदाधिकारी तुसार राय ने झारखंड के साथ जिले का नाम रौशन करने एवं पदक जीत कर लौटने की शुभकामनाएं दी।
टीम रवानगी में शामिल खिलाड़ियों का नाम-
सम्राट सिंह, त्रियम राज, सिम्बा इवान, अभय शर्मा, शुभम यादव, ओम सिद्धार्थ, अनुराग राज, पवन कुमार,अंश राज सिंह,अंकित सिंह,सोनू सिंह, आरव कुमार, शुभम सिंह, विवेक कुमार, शिवम, रौशन, देवराज, सुमित,अर्णव लक्की।
दीपज्योति कुमारी, प्रगति कुमारी,देवकी मुंडू, अद्विका मिलन, अनु कुमारी, कृतिका राज,रिद्धिमा मिश्रा, वर्षा रानी, सपना कुमारी,
रेफ़री
सूरज कुमार, सुनीता कुमारी, श्रीराम शास्त्री, सूर्यप्रकाश सिंहा साथ में कोच जुगल कुमार, बॉयज मैनेजर सोंटू मिलन, गर्ल्स मैनेजर में श्रीमती पारण कुमारी एवं झारखंड प्रतिनिधि सह चतरा जिला ताईक्वॉण्डो संघ के सचिव श्री विकास कुमार केशरी साथ गए है।
मौके पर मौजूद
चतरा ज़िला ताइक्वॉण्डो संघ से
संरक्षक मुकेश साह, संजय कुमार
अध्यक्ष मो0 जमालुद्दीन
सचिव विकास कुमार केशरी
सह सचिव संजीत मिश्रा
कोषाध्यक्ष सूरज कुमार के साथ
संघ के सदस्यगण में
गुड्डू सोनी,देवानंद कुमार,अभिजीत कुमार सिन्हा, मो0 हेलाल अख़्तर, शगुन कुमारी, आदित्य कुमार, बैजनाथ कुमार पासवान,शगुन,साहिल फजल रहमान, एवं
अभिभावकगण में
भास्कर मिश्रा,अनिता कुमारी सिन्हा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विदा किए।