Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

बी .के.+2 उच्च विद्यालय कन्हाचट्टी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,एक शिक्षक ही हमें बिना किसी स्वार्थ के सफलता का रास्ता दिखाते है: श्री तिवारी

कान्हाचट्टी:बी.के.+2 उच्च विद्यालय कन्हाचट्टी में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी के आगमन पर छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्पार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य पवन कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व भगवत गीता देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं जो स्वयं जलकर दूसरे को रोशनी प्रदान करते हैं. शिक्षक की शिक्षा तभी फलीभूत होती है जब विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण को तत्पर हो.शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं हैं बल्कि विद्यार्थी की गलतियों को सुधार कर जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं जीवन में विजय और सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा एक बड़ी क्षति होती है इसीलिए देश के भविष्य को और युवाओं के जीवन की जिम्मेवारी शिक्षक को दी जाती है। एक शिक्षक ही बच्चों को बचपन से सामाजिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से काबिल बनाता है।. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रखण्ड प्रमुख इंदू देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह, संजय सर,गौतम सर, इकबाल सर, अरविंद सर, आर्यन सर रामाकांत सर, नवल सिन्हा, प्रकाश राम, प्रदीप पासवान, कमांडो रजक समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Response