लावालौंग /चतरा : लावालौंग प्रखण्ड परिसर में नए अंचल कार्यालय में नए पदस्थापित अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा ने सोमवार को अंचल कार्यालय का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता की काम समय पर निष्पादन होगा। अंचल के सभी आम लोगों को राजस्व संबंधित कार्य करने में कोई प्रकार की कठिनाइयां नहीं होंगी। राजस्व से संबंधित कार्यों का समय पर निष्पादन होगा। जिसके बाद उन्होंने कार्यालय में सभी कर्मियों से परिचय किया। पदभार के मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने नव पदस्थापित अंचलाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लावालौंग अंचल के अतिरिक्त प्रभार में रहकर मुझे काफी नए कार्य के लिए कई अनुभव मिला है, लोगों को नए तरीके तथा अपनी कार्यशैली को अच्छी तरह से शुरुआत करने को लेकर मैं नव पदस्थापित सीओ को शुभकामनाएं देता हूं। मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार, प्रधान सहायक कामेश्वर यादव, नाजिर रवि कुमार, अंचल राजस्व कर्मचारी चंद्रदीप गांधी, जनसेवक विनय कुमार, पंचायत सचिव देवनंदन पासवान, रामानुज संतोष, प्रखंड नाजिर अजित सिंह, अंचल ऑपरेटर लक्ष्मी कुमारी, रक्त मित्र संचालक विवेक कुमार केसरी, मुमताज़ आलम,समाजसेवी मुकेश कुमार यादव, सरोज कुमार, BJP के प्रखंड महामंत्री सुबोध कुमार पाठक सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी और दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता, मो० साजिद