Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

सड़क पर धान रोपाई करके वन विभाग के प्रति जताया कड़ा विरोध

Chatra : लावालौंग प्रखंड मुख्यालय के मैंने चौक से शुरू होने वाले लावालौंग पांकी मुख्य सड़क वन विभाग की लापरवाही के कारण और भी बद से बदतर हो गई है।उक्त विषय से आक्रोशित ग्रामीणों एवं राहगीरों ने मुख्य सड़क पर ही धान की रोपाई कर दी। वहीं कब्रिस्तान के समीप कीचड़ में तब्दील सड़क पर ही सैकड़ो ग्रामीणों ने धरना दे दिया।उक्त विषय को लेकर आक्रोशित ग्रामीण जागेश्वर महतो एवं समाजसेवी सुबोध कुमार ने कहा कि वन विभाग एवं इसके वरीय पदाधिकारियों के रवैये के कारण लावालौंग में सैकड़ो विकास कार्य बाधित हैं। अगर वन विभाग के पदाधिकारियों को लगता है कि लावालौंग के जंगल में जंगली जीव जन्तु बचे हैं तो उनका वे सर्वे कराएँ और पूर्ण रूप से लावालौंग को पर्यटन के रूप में तब्दील करें। और अगर कहीं जंगली जीवों का नामो निशान तक नहीं है तो फिर विकास कार्यों में बाधक बनना बंद करें।इधर रिमी पंचायत मुखिया के पुत्र सह समाजसेवी विकास कुमार ने भी मोरम की जगह मिट्टी डालकर सड़क की स्थिति और भी जर्जर बनाने को लेकर वन विभाग के रेंजर को खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि हम जंगली पशु नहीं बल्कि इंसान है हमें भी मूलभूत सुविधाएँ चाहिए। धरना की सूचना पाकर बीडीओ विपिन कुमार भारती ने स्थल पर पहुंचकर पहले तो वन विभाग के कार्यशैली पर कड़ा रोष प्रकट किया। फिर लोगों को आश्वासन दिया कि कल इस कीचड़ में क्रशर चूर्ण या डस्ट भरवाया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने बताया की 15 दिनों पूर्व ही हमने पथरीला मोरम भरवाने के लिए प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया था। जैसे ही वर्षा थमता भराई का काम शुरू होना था। लेकिन वन विभाग के द्वारा बिना कोई सूचना के मिट्टी भरकर सड़क को बर्बाद कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि आज तक नेता मंत्री सिर्फ हमें ठगने का कार्य करते आए हैं।उनके बड़े-बड़े वादे लावालौंग के लिए आज तक खोखले ही साबित हुए हैं,

Leave a Response