

चतरा : विद्युत विभाग के तत्वधान में मंगलवार को चतरा नगर परिषद क्षेत्र के किशनपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी अभियान का नेतृत्व कनीय अभियंता नित्यानंद कर रहे थे। छापेमारी के क्रम में पूर्व में विद्युत बिल बकाया को लेकर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था । कनीय अभियंता नित्यानंद ने बताया कि वैसे लोग पर प्राथमिकी दर्ज हुई है जिनका पूर्व में विद्युत बिल बकाया को लेकर कनेक्शन काट दिया गया था और वह बिना विद्युत बिल जमा किए बगैर विद्युत का उपयोग कर रहा था उन्होंने कहा कि साफ तौर पर कहा जाए तो विद्युत चोरी कर जला रहे थे जिन सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई उसमें यह नाम संजीव साहू पिता कुलेश्वर साहू किशुनपुर, बालमुकुंद साहू पिता जागेश्वर साहू किशुनपुर, संतोष कुमार रामचंद्र साहू किशुनपुर, इंद्रदेव गोप पिता बढो गोप किशनपुर, गोपन यादव पिता किशन यादव किशनपुर, प्रीतम यादव पिता जोधी यादव किशनपुर, चंदू यादव पिता मोरी यादव किशनपुर का नाम शामिल है!उन्होंने कहा के अगर विद्युत बिल जमा किए बगैर विद्युत कनेक्शन जोड़ते हैं तो इसे विद्युत की चोरी समझा जाएगा। और पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई भी किया जाएगा छापेमारी अभियान में शेखर कुमार, मोहम्मद समीम, मन्नू यादव, मोहम्मद रमजान, अमन कुमार टोपो,सहित अन्य शामिल थे।