Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

एसपी सुमीत कुमार अग्रवाल की करवाई से तस्करों में मचा खलबली।2.225 kg अवैध अफीम के साथ एक युवक गिरफ्तार

चतरा पुलिस लगातार अफीम तस्करों के खेलाफ कार्रवाई कर रही है । हाल ही में बड़ी मात्रा में पत्थलगड़ा हुआ राजपुर थाना क्षेत्र से अफीम और ब्राउन शुगर व कैस बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजी थी और पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी क्रम में गिद्धौर पुलिस ने 2 किलो 225 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया यह जानकारी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी के गिद्धौर थाना क्षेत्र में ग्राम-बारीयातु के पास चतरा एवं हजारीबाग मुख्य सड़क के किनारे एक व्यक्ति अवैध अफीम की खरीद विक्री करने के फिराक में पहुंचा हुआ है । सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी कर ग्राम बारीयातु के आगे रोड किनारे एक व्यक्ति को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि यह खुंटी से अवैध अफीम लाकर गिद्धौर में सप्लाई करने के नीयत से पहुंचा था। गिरफ्तार अभियुक्त सुखराम हस्सा पुर्ती उम्र 22 वर्ष पिता बाली हस्सा पूर्ती ग्राम-केवरा, पो०- सर्वदा, थाना- मुरहु, जिला खुंटी का रहने वाला है,इस संदर्भ में गिद्धौर थाना में पकड़े गए अभियुक्त सुखराम पूर्ति के खिलाफ कांड सं0-45/25 दिनांक 17.06.2025 धारा-18(b)/22(c)/27(a)/28/29 NDPS Act तहत मामला दर्ज किया गया। अन्य संलिप्त तस्करों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Leave a Response