Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

विद्यालयों में संचालित पीएम पोषण एवं समग्र शिक्षा अभियान के समाजिक अंकेक्षण जिला स्तरीय जनसुनवाई।

Chatra : विकास भवन स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का वित्तीय वर्ष 2024- 25 हेतु सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें समाजिक अंकेक्षण किए गए विद्यालयों के उद्देश्यों एवं सामाजिक अंकेक्षण में उभरे मुद्दों के ऊपर त्वरित निष्पादन हेतु दिशानिर्देश दिए जिसमें मुख्य मुद्दे विद्यालयों में आधारभूत संरचना जैसे शौचालय,पानी, बिजली, तड़ीत चालक,किचन शेड निर्माण/मरम्मती,शिक्षक की कमी, कैश बुक पंजी का अद्यतन, प्रबंधन समिति की बैठक, मध्यान्ह भोजन से सम्बन्धित मुद्दों का निष्पादन हेतु निर्देश दिए गए। यथा समग्र शिक्षा अभियान के 43 एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के कुल 22 मामलों पर सुनवाई की गई।

ज्यूरी सदस्य के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, एडीपीओ मोनी दीपा बनर्जी, सीएसओ से कामेश्वर गंझु, सोशल ऑडिट टीम से जिले के डीआरपी नवीन कुमार गौतम, एफसी गणेश यादव, अजीत प्रजाति, संबंधित अधिकारियों के साथ संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सामिल थे।

Leave a Response