


चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद व विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत संचालित सभी कार्यो की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत तालाब निर्माण, स्वीकृत योजनाओं के विरूद्ध कार्याम्भ की समीक्षा, विद्यालय भवन निर्माण की समीक्षा, आँगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण / मरम्मति की समीक्षा, तथा डिएमएफटी अन्तर्गत स्वीकृत योजनाओं की पूर्णता समेत अनाबद्ध व विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यकारिणी एजेंसी को सभी संचालित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता से जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए तय समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा गया। उप विकास आयुक्त ने अनाबद्ध व विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत सभी संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी संचालित कार्य को तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता शहनवाज खान समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।