

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से संचालित योजनाओं, खनन, जेएसएलपीएस, भूमि संरक्षण समेत अन्य की समीक्षात्मक बैठक की गई।
मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि गाइडलाइन के अनुसार लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों स्वीकृत करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। सभी प्रखंड में दो दो नरेगा पार्क बनाने हेतु भूमि चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही।
झारखंड सरकार द्वारा संचालित झारखंड वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में मई माह में हुई है. योजना अंतर्गत जिले भर में ग्रामीण इलाकों में कुल 523 खेल मैदान का विकास किया जाना है।इसके तहत पंचायत/ग्राम स्तर पर स्थानीय खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान तैयार किया जाना है। ताकि स्थानीय बच्चे खेल मैदान में नियमित रूप से अपने खेल का अभ्यास कर अपने खेल के हुनर का विकास कर सके। वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान में 100% प्रतिशत शौचालय और ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था हो इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना की भी समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मामले में उन्होंने धामी प्रगति को देख नाराजगी व्यक्त करते हुए हंटरगंज, कान्हाचट्टी, चतरा, टंडवा, गिद्धौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा अगर इसमें सुधार नहीं देखा जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। आमजनों की योजनाओं से अपेक्षाएं जुड़ी होती है हम सभी का एक ही उद्देश्य है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्रता धारी को मिले। योजनाओं का भौतिक सत्यापन के पश्चात नियम संगत वेटिंग लिस्ट वाले लाभुकों के आवेदनों को स्वीकृत करते हुए लाभान्वित करें। जो प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हो चुकी है और उन्हें प्रथम किस्त की राशि भुगतान नहीं किया गया है उसका भुगतान करा कर आवास बनवाए। जिन लाभुकों को दूसरा या तीसरे किस्त की राशि नहीं मिली है उक्त मामलों का भी निष्पादन कराते हुए आवास का कार्य पूर्ण कराएं। किस्त के भुगतान के अनुरूप लाभकों का आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराते हुए जियो टैग कराएं यदि लाभुक किस्त के अनुरूप आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं करते हैं तो नियमानुसार लाभुकों के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करें। अबुआ आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के प्रगति की जानकारी ली गई।
कसूरवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय का हर एक माह निरीक्षण का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही कहा निरीक्षण के दौरान पठन पाठन, छात्र छात्राओं के भोजन की गुणवत्ता समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
सभी कार्यकारणी एजेंसी के साथ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से संचालित योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं नाबार्ड, जेएसएलपीएस, खनन, भूमि संरक्षण समेत अन्य विभागों की भी बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, सभी कार्यकारिणी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।