Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

छठ पर्व को लेकर छठ घाटों पर सफाई और जल शुद्धिकरण का काम जोरों पर , सुरक्षा व्यवस्था का होगा पुख्ता इंतजाम

लोक आस्था का महानपर्व छठ को लेकर चतरा शहर के सभी मुख्य घाटों पर साफ सफाई के साथ साथ जल शुद्धिकरण का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। इसके तहत नगर छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाने की कवायद शुरू कर दी गई हैं। जहां एक ओर छठ घाटों की सफाई हो रही है वहीं इन घाटों के जल की शुद्धिकरण को लेकर ब्लीचिंग पाउडर और चूना पानी में डालने का कार्य किया जा रहा है। इस बार हुई अति वृष्टि के कारण पानी से लबालब भरे छठ तालाबों की पानी को सुरक्षा की दृष्टिकोण से पंप लगाकर निकाला जा रहा है। एसडीओ जहूर आलम ने बताया कि छठ तालाब, पुरैनिया तालाब, कठौतिया छठ तालाब, हेरुआ छठ घाट और हरलाल छठ तालाब सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष पिछले 30-35 वर्षों के मुकाबले सबसे अधिक वर्षा होने के कारण अधिकांश घाटों पर पानी की गहराई ज्यादा है, जिससे सुरक्षा का खतरा भी बढ़ा है। इस चुनौती से निपटने के लिए सभी पूजा समितियों और स्थानीय गोताखोरों को मुस्तैद रहने के लिए सूचित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चतरा पुलिस भी पूरी तरह तैयार है। घाटों पर पुलिस जवानों की तैनाती के साथ-साथ सिविल ड्रेस में गोपनीय तरीके से जवान मुस्तैद रहेंगे। इसका उद्देश्य हुड़दंगियों और गलत हरकत करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखना है।

Leave a Response