

चतरा. सदर पुलिस छापामारी अभियान चला कर बलात्कार के आरोपी गोढ़ाई पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार की रात बधार गांव के आसपास से की गयी. उनके खिलाफ एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल द्वारा एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बता दे कि एक महिला ने 14 जून को सदर थाना में कांड संख्या 212/25 के तहत एससी-एसटी एक्ट, बलात्कार व धमकी देने का आरोप मुखिया पर लगायी थी, तब से मुखिया फरार चल रहा था. महिला ने बताया था कि मुखिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर उसके साथ लंबे समय से शारीरिक संबंध बना रहे थे. जब आवास मिलने की आस टूट गयी तो महिला ने मुखिया को दरकिनार कर दिया. इसके बावजूद 11 जुन 2025 की रात मुखिया उसके घर में जबरन घुस कर बलात्कार किया, जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिया था. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुजूर, मनीष कुमार, राहुल कुमार सिंह समेत कई जवान शामिल थे.
आक्रोश रैली के बाद हुई गिरफ्तारी
11 जुलाई को मुखिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के बैनर तले शहर में आक्रोश रैली निकाली गयी थी. साथ ही समाहरणालय के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. वार्ता में पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगो से 24 घंटे का समय मांगा था. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी. शनिवार को ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह डीएसओ मनिंद्र भगत ने मुखिया को निलंबित कर उप मुखिया मोहम्मद अबरार को मुखिया का प्रभार सौंपा गया है.