Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Hazaribagh News

लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोअरिंग द्वारा रंजन चौधरी को सेवा रत्न सम्मान-2023 से किया गया सम्मानित,समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें मिला यह सम्मान

हजारीबाग :लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोअरिंग द्वारा हजारीबाग शहर के प्रधान कैफेटेरिया सभागार में मंगलवार को आयोजित क्लब के चौथे स्थापना दिवस समारोह सह प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्र यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल, समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों के साथ समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को “सेवा रत्न सम्मान- 2023” से सम्मानित किया गया । लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोअरिंग के द्वारा विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को यह सम्मान हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, क्लब के डीजी कमल जैन और रीजन चेयरपर्सन राजीव आनंद के द्वारा संयुक्त रूप से भेंटकर सम्मानित किया गया ।

ज्ञात हो की विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हजारीबाग में समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान है। विधायक मनीष जायसवाल के साथ रहकर जहां शिद्दत से अपने कामों को करते हैं वहीं आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के मदद को 24 घंटें तत्पर रहते हैं। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कमियों को भी समय-समय पर उजागर कर्जन जरूरत के हित में सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हैं। रंजन चौधरी समाज की विसंगतियों और जरूरी ज्वलंत मुद्दों पर आलेख लिखते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी समाज को हरसंभव जागरूक करने का सकारात्मक कार्य करते हैं ।

रंजन चौधरी मूलतः बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखण्ड स्थित ग्राम पंचायत सिमुलिया के रहने वाले हैं। वे एक युवा समाजसेवा, युवा पत्रकार, युवा पर्यावरणविद्ध भी हैं। इन्होंने अपनी पढ़ाई हजारीबाग से ही की है। इन्होंने आईएससी और बीएससी (जन्तु विज्ञान) अन्नदा कॉलेज से और एमएससी (जन्तु विज्ञान) से नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से की है। साल 2010 से विधायक मनीष जायसवाल के साथ बतौर मीडिया प्रतिनिधि समाज में अपनी सेवा प्रदान कर रहें हैं। इन्होंने कई एनजीओ और अखबारों के साथ जुड़कर पर्यावरण, वाइल्ड लाइफ और लेखन कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है ।

सेवा रत्न सम्मान- 2023 से सम्मानित हुए युवा रंजन चौधरी ने बताया की यह सम्मान हमारे लिए अमूल्य है और प्रोत्साहन का काम करेगा। हम दोगुनी उत्साह और जुनून के साथ सेवा कार्यों में आगे भी तत्पर रहेंगे ।

संवाददाता : आशीष यादव

Leave a Response