

प्रतापपुर /चतरा : सरकार के योजना परिवार नियोजन पखवाडा़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को प्रभात रैली निकाली गई।इस दौरान प्रतापपुर,रामपुर,जोगियारा,टंडवा,समेत अन्य गांवो में प्रभात रैली निकाली गई।इस दौरान लोगो से सरकार के लाभकारी योजना परिवार नियोजन का लाभ लेने की अपील किया है। इस संबंध में सहायक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ पंचम घासी ने पत्रकारो को बताया की स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मंगलवार को 15 दिवसीय परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजन किया जाएगा।प्रखवाडे में परिवार नियोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया जाएगा।परिवार नियोजन के तहत महिला एवं पुरुष को बंध्याकरण किया जाएगा।महिला बंध्याकरण कराने वाले को दो हजार व पुरुष को तीन हजार रूपये का लाभ दिया जाता है। इस मौके पर रविशंकर पान्डेय,सुमित कुमार,संजय कुमार,वृजमोहन राम,धमेन्द्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।