

लावालौंग: प्रखंड क्षेत्र के मंधनिया पंचायत के जलमा गांव में अचानक इन दिनों जानवरो मे एक जानलेवा बीमारी आ पहुंची है।दो दिनों में तीन बैलों के मौत से पशुपालकों में भय व्याप्त है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए गांव के ही सहादेव गंझू नें बताया कि जलमा गांव निवासी संतोष गंझू खेती का कार्य करने के लिए तीन उत्तम किस्म के बालों को पाल रखा था।इन्हीं बैलों से वह अपना कृषि कार्य कर रहा था।रविवार को अचानक एक बैल की मौत हो गई।इसके बाद सोमवार की देर शाम दो अन्य बैलों को भी तेज थरथराहट हुआ और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता देखते ही देखते उन दोनों बैलों की भी मौत हो गई।उक्त विषय की सूचना पाकर पीएसएस उदय कुमार नें इसकी सूचना जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। इसके बाद जिला की टीम नें जलमा गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान जिला से आए टीम नें पशुओं के ऐंथ्रेक्स रोग से मौत होने का संभावना जताया।स्थानीय पशु चिकित्सक इंद्रदेव यादव नें बताया कि पशुओं के मौत के कारणों का सघन जांच किया जा रहा है।अगर किसी गंभीर रोग का पता चलता है तो गांव के सभी पशुओं को टीका लगाकर उन्हें सुरक्षित किया जाएगा।इधर बैलों पर निर्भर संतोष गंझू के समक्ष जीविकोपार्जन का घोर समस्या उत्पन्न हो गया है।इन्हीं बैलों के बदौलत संतोष अपना एवं अन्य लोगों का खेत जोतकर जीविकोपार्जन करता था।
लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद