पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर करने का दिया चेतावनी


चतरा. अफीम कारोबारी मुजीबुर रहमान उर्फ मोजू मियां के खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 356/22 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. और वह लम्बे समय से फरार रहरहा है, जिसे लेकर सदर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार अभियुक्त मुजीबुर रहमान उर्फ मोजू मियां के महुआ चौक स्थित घर में इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में ढोल बजा कर किया गया. साथ ही अविलंब न्यायालय या थाना में सरेंडर करने की चेतावनी दी गई. थाना प्रभारी ने कहा कि उसके खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 356/22 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर उसके महुआ चौक घर के अलावा रहमत नगर स्थित दूसरे घर व केशरी चौक में इश्तेहार चिपकाया गया. साथ ही सरेंडर करने की चेतावनी दी गयी. एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह, महिला पुलिस अवर निरीक्षक फिरदौस नाज व कई जवान शामिल थे.