Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 10 करोड रुपए की अफीम के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का क्या खुलासा

चतरा जिला की इटखोरी थाना पुलिस को अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हाथ लगी है चतरा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी के ईटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुदा में पंकज कुमार दांगी पिता महेन्द्र दांगी के घर में अवैध तरीके से अफीम फाड कर नशीला ब्राउन शुगर पाउडर तैयार किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवा हेतू पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वार त्वरित कार्रवाई करते हुए पंकज कुमार दांगी के घर से 204.4 किलोग्राम भुरे रंग का द्रव्य पदार्थ अफीम व अफीम से ब्राउन शुगर बनाने का विभिन्न उपकरण को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इर संबंध में ईटखोरी थाना कांड सं0-44/24 Dt. 08.04.2024 U/S 18(b)/28/29 NDPS Act. दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल,एक काले रंग का लोहे का ब्राउन शुगर बनाने का मशीन, एक गैस सलेण्डर,एक गैस का चुल्हा,सफेद एवं ग्रे रंग का कपडा, एक वजन करने का इलेक्ट्रोनिक मशीन छोटा,सफेद रंग का प्लास्टिक करीब 100 पीस, एक वजन उठाने वाला जैक, दो मटमैला कपडा में बंधा हुआ मिट्टी जैसा पदार्थ जिसका कुल वजन- 25.400 किलो ग्राम व पांच प्लास्टिक के जार में भुरे रंग का द्रव्य पदार्थ (अफीम) कुल- 204.4 किलो ग्राम बरामद किया गया है! गिरफ्तार अभियुक्तो मे पंकज कुमार दांगी उम्र 23 वर्ष पिता महेन्द्र दांगी महुदा थाना ईटखोरी जिला चतरा व धिरेन्द्र दांगी उम्र 25 वर्ष पे0 प्रदीप दांगी सा० मंझौली बाराबागी थाना राजपुर जिला चतरा रहने वाला है

Leave a Response