पेट्रोल पम्प पर हथियार दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चतरा : हंटरगंज थानान्तर्गत पेट्रोल पम्प पर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मोबाईल एवं पैसा लूट जैसी घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में हंटरगंज थाना कांड सं0-155/23 दिनांक 03.08. 23 धारा-395 भा०द०वि० दर्ज किया गया था । चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित उद्भेदन करने हेतू एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया । जिन्होने इस कांड की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। इन पाँचों अपराधकर्मियों के निशानदेही पर कांड मे लूटी गई मोबाईल तथा कांड में प्रयुक्त की गई दो देशी कट्टा, दो जिन्दा गोली एवं पाँच मोबाईल तथा दो मोटर साईकिल बरामद किया गया। कांड में गिरफ्तार पाँचों अपराधकर्मियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है तथा घटना मे शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू छापामी की जा रही है।गिरफ्तार अपराधियों मे अनुज कुमार यादव पता गोविन्द यादव दलकोमा, थाना- हंटरगंज, छोटु कुमार पिता नन्कु यादव, पचमों, थाना- हंटरगंज, पंकज कुमार पासवान पिता माधो पासवान, जलवार, थाना- इमामगंज, गया । सुरज पासवान पिता शिवकुमार पासवान, जलवार, थाना-इमामगंज, गया। सतीश कुमार पिता शिवकुमार पासवान, पोखरी, थाना-सोहेल सलैया गया।शामिल हैं!छापामारी पु0अ0नि0 सनोज कुमार चौधरी, थाना प्रभारी हंटरगंज,!पु०अ०नि० सुशील टुडू, हंटरगंज थाना। पु0अ0नि0 नितेश कुमार दुबे, हंटरगंज थाना, ।पु०अ०नि० कृष्णा कुमार, हंटरगंज थाना,तथा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।