

चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मरका मोड़ के पास बीते मंगलवार हथियार का भय दिखाकर डीजे गाड़ी से लूट करने के मामले का उद्भेदन चतरा पुलिस ने कर लिया है। लूट को अंजाम देने वाले 7 अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके पास ने पुलिस ने 1 देशी पिस्तौल 3 मोटरसाईकल और डीजे गाड़ी से लूटे गए 3 डीजे एम्प्लीफायर मशीन ,1 स्टैबलईजर और 1 मिक्सर मशीन के साथ चोरी के 6 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है। अपराधियों की गिरफ़्तारी के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा संदीप सुमन ने बताया की 13 मई को हंटरगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया खुर्द के रहने वाले विमल भुईयां ने 8 अज्ञात नकाबपोशों के विरुद्द लूट की लिखित शिकायत प्रतापपुर थाना में दिया था इस संदर्भ में प्रतापपुर थाना कांड सं0-50/2025,दिनांक-14.05.2025 धारा-310(2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। जिन्होंने हथियार का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही खोजबीन शुरू कर दी थी। घटना को 8 अपधियों ने मिलकर अंजाम दिया था जिनमे से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है 1 अभियुक्त जो बिहार का रहने वाला है अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार किये गए सभी अपराधी प्रतापपुर प्रखंड के ही रहने वाले हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।