Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, July 18, 2025
Chatra News

पुलिस ने विद्यालय से चोरी की गई कम्प्यूटर की सीपीयू और बैटरी प्रकरण का किया उद्भेदन।उपकरण के साथ एक चोर गिरफ्तार

चतरा जिले के कुन्दा थाना अंतर्गत मेदवाडीह उच्च विद्यालय से चोरी गई पांच मॉनिटर, पांच कम्पयुटर का सीपीयू , पांच की-बोर्ड, पांच माउस, छह बैटरी, एक प्रिंटर, एक स्टेप्लाईजर, एक यूपीएस को पुलिस ने बरामद कर बड़ी सफलता अर्जित की है। इस मामले में चोरी की घटना में शामिल एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया। पत्रकारों से बातचीत में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने लिखित आवेदन दिया था कि विद्यालय में रखे पांच कम्पयुटर सेट, बैट्री एवं अन्य उपकरणों की चोरी कर ली गई है। चोरी से संबंधित कुन्दा थाना कांड संख्या-18/2025. दिनांक-14.07.2025, धारा-305 भारतीय न्याय संहिता दर्ज कराया गया था। एसपी ने बताया कि उनके निर्देश पर थाना प्रभारी कुन्दा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा की गई छापामारी के दौरान चंदन कुमार (19 वर्ष) पे० गुलाबचंद यादव, सा०-मेदवाडीह, थाना-कुन्दा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर बहेलवाखाप (मेदवाडीह) जंगल में बने सुरंगनुमा पत्थर के नीचे से उक्त उपकरण बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अन्य अभियुक्तों की भी संलिप्तता सामने आई है। दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।छापामारी दल में पुअनि सह थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह,
पुअनि विक्रम कुमार,पुनि सुरेन्द्र कुमार सिंह,सअनि अशोक कुमार मण्डल और थाना सशस्त्र बल के जवान शमिल थे।

Leave a Response