Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

शहीदों को नमन करते हुए अभिषेक निषाद ने जलाए दीप, शहरवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

चतरा. दीपो का त्योहार दीपावली के अवसर पर युवा समाजसेवी सह भावी नगर परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक निषाद ने शहर के कई स्थानों पर दीप जलाकर अमर शहीदों को नमन किया. उन्होंने सबसे पहले फांसीहारी तालाब स्थित शहीद स्मारक स्थल पर दीया जलाकर शहीद जयमंगल पांडेय और शहीद नादिर अली खां को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने शहीद विनय भारती पार्क व जतराहीबाग चौक पर भी दीये जलाए. इस मौके पर अभिषेक निषाद ने शहरवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि दीपों का यह पर्व हमारे समाज में प्रेम, एकता और उजाले का संदेश देता है. हमें मिलजुलकर इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए. अभिषेक निषाद के इस कदम की शहरवासियों ने सराहना की और इसे शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धा का प्रतीक बताया. मौके पर विनित केशरी, पवन पांडेय, सिद्धार्थ तिवारी, डब्लू साव, करण कुमार, अजय कुमार, आशीष पांडेय, अजीत कुमार, अमन निषाद, बिट्टू निषाद, रितिक साहनी, सूरज साह, निखिलेश प्रजापति, सुशांत सिन्हा, राज निषाद, कुकू, दीपक कुमार समेत कई उपस्थित थे.

Leave a Response