पतंजलि योग प्रभारी श्रीमती सुधा दीदी का हुआ भव्य स्वागत,तीन दिवसीय प्रवास पर आयीं पतंजलि राज्य प्रभारी करेंगी जिले के महिलाओं को योग से आत्मनिर्भर


Chatra : पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित 19, 20 एवं 21 फ़रवरी 2024 को चतरा जिले के पथलदास मंदिर के प्रांगण में तीन दिन का योग समीक्षात्मक सह योग विस्तार बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान महिला पतंजलि योग समिति एवं पतंजलि योग समिति के द्वारा मुख्य अतिथि राज्य प्रभारी श्रीमती सुधा दीदी को पुष्प गुच्छ एवं स्वागत गीत गाकर सम्मान किया गया साथ हीं सहयोगी के रूप हज़ारीबाग़ जिला की महिला पतंजलि योग समिति प्रभारी श्रीमती अनिता दीदी का भी स्वागत किया गया।
बताते चलें कि यह बैठक महिला पतंजलि योग समित के द्वारा आयोजित हुई जिसकी संचालक रीना दुबे हैं इनके देखरेख में बहन चंपा दीदी एवं जिला मीडिया प्रभारी भैया सूरज कुमार की अहम भूमिका रहीं।
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि राज्य प्रभारी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और निगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है। योग से हमें अनुभव होता है कि हमारी विचार शक्ति आंतरिक सामर्थ्य इतना ज्यादा है कि दुनिया की कोई भी मुश्किल हमें तोड़ नहीं सकती। साथ हीं माताओं एवं बहनों को प्रतिदिन 10-15 मिनट योगाभ्यास करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है, जिसका मुख्य मार्ग योग ही है इसको अपनाने की जरूरत है।
इस आयोजन में पतंजलि योग समिति से पंकज कुमार दुबे, कुमार विवेक सिंह, रीना दुबे, मदन साह, धर्मेंद्र जी, चंपा जी, सूरज कुमार, श्रीराम शास्त्री, सूर्य प्रकाश सिन्हा, देवानंद कुमार, अभय दांगी, सत्यवंती देवी, सारिका देवी, प्रियंका सिंह, सोनी कुमारी, उमा कुमारी, खुशबू कुमारी के साथ लगभग 3 दर्जन महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए।