Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, December 25, 2024
Chatra News

पंचायत सचिव व प्रखंड समन्वयक घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

Chatra: घूसखोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी हजारीबाग की टीम ने गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में कार्रवाई करते हुए घूस लेते पंचायत सचिव और प्रखंड समन्वयक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के डीएसपी विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची हजारीबाग एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव कमलेश वर्मा को पांच हजार , प्रखंड समन्वयक सीताराम रजक को दो हजार रूपया घूस लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई.
एसीबी से की गई थी शिकायत
दोनों कर्मियों द्वारा मनरेगा के 15वें वित्त आयोग की योजना के तहत निर्मित योजनाओं के नाम पर घूस की मांग की गई थी. जिसे लेकर गिद्धौर प्रखंड के पहरा गांव निवासी सूरज साव ने एसीबी हजारीबाग से इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी द्वारा पूरे मामले का सत्यापन कराया गया. सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों प्रखंड कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Response