Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, December 25, 2024
Chatra News

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन। सबसे ज्यादा आवेदन अबुआ आवास के लिए आए।

प्रतापपुर /चतरा : प्रखंड के रामपुर पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का अयोजन किया।शिविर का विधिवत उद्घाटन अंचल अधिकारी नित्यानंद दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, रामपुर पंचायत की मुखिया महजबी प्रवीण ,मुखिया प्रतिनिधि कासिफ रजा,रामपुर पंचायत समिति सदस्य लवली देवी,मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर यादव,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रकीबुल इमाम झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संजय राम,सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुखिया प्रतिनिधि कासिफ रजा ने किया ।शिविर में अबुआ आवास,अंचल विभाग,भूमि सुधार ,राशन कार्ड,जॉब कार्ड, मनरेगा, जेएसएलपीएस, बाल विकाश परियोजना,मत्स्य विभाग,वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग,एवं बैंक ऑफ इंडिया सहित कई अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था। शिविर में विभिन्न विभागों से लगभग 1000 से ज्यादा आवेदन आए।सबसे ज्यादा आवेदन अबुआ आवास के लिए आए जिसमें से अधिकतर आवेदनों का निबंधन ऑन स्पॉट किया गया।शिविर को संबोधित करते हुए रामपुर पंचायत की मुखिया महजबी प्रवीण ने बताया कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का अयोजन कर सरकार जरुरतमंदों एवं ग्रामीणों को उनके घरों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचा रही है।लोगों को इससे अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।कहा कि शिविर के माध्यम से सैंकड़ो लोगों को अबुआ आवास का आन स्पाट निबंधन किया गया तथा सैकड़ों मजदूरों का मनरेगा जॉब कार्ड का स्वीकृति की गई तथा बुजुर्गो के लिए सर्वजन पेंशन का लाभ दिया गया है।वही उन्होंने बताई की मौके पर कई लाभुको के बीच धोती साड़ी,गाय पालन,सुअर पालन,बकरी पालन,सहित घास कटीग करने की मशीन का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।शिविर में शिक्षा विभाग द्वारा सकूली बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया तथा बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई तथा नवजात बच्चों का मुंहजुठी कराया गया।वन विभाग द्वारा लोगों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया।जेएसएलपीएस के तहत समूह की महिलाओ के बीच समूह का आईडी कार्ड सहित सब्जी किट का वितरण किया गया। मौके पर राजमो अध्यक्ष मिस्टर आलम,सिदकी मुखिया सुरेश राम,गजवा मुखिया पति अशोक यादव,सिजुआ मुखिया पति जितेंद्र दास,बरूरा मुखिया मनीष सिंह,दामोदर चंद्रवंशी,जगदीश यादव,अजीत यादव, नीरज कुमार,सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों सहित सभी प्रखंड कर्मी एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Response