एन०डी०पी०एस० एक्ट एवं यू0ए0पी0 एक्ट से संबंधित एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का किया गया आयोजन


चतरा पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा के निर्देशानुसार, अनुमण्डल पुलि पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार के अध्यक्षता में लोक अभियोजकों, विधि सलाहकार एवं पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस केन्द्र चतरा के सभागार कक्ष में एन०डी०पी०एस० एक्ट एवं यू0ए0पी0 एक्ट से संबंधित एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यशाला का उद्देश्य एन०डी०पी०एस० एक्ट एवं यू0ए0पी0 एक्ट से संबंधित कांडो के अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार लाने, विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष को मजबूत करने, विचारण में अभियुक्त के रिहाई पर विवेचना, न्यायालय के समन्वय से कांडों का शीघ्र विचारण एवं विचारण पश्चात संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्ध दोषसिद्धि बढ़ाने पर चर्चा हुई। उक्त कार्यशाला में पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा इस प्रकार के कांडों में आने वाले विभिन्न समस्याओं को लोक अभियोजकों, विधि सलाहकार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ साझा किया गया तथा विधि सम्मत उचित हल निकालने पर चर्चा की गई । इस कार्याशाला में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के साथ चतरा व्यवहार न्यायालय चतरा के अपर लोक अभियोजक ज्ञानेन्द्र कुमार झा, लोक अभियोजक लाल बिहारी मंडल, सहायक लोक अभियोजक मनोज मोर्या, सहायक लोक अभियोजक सर्वेश पाण्डे, विधि सलाहकार राजेश गुप्ता, पुलिस निरीक्षक ईटखोरी प्रमोद पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक सिमरिया कामेश्वर चौधरी, पुलिस निरीक्षक हंटरगंज शिव प्रकाश कुमार, पुलिस निरीक्षक-सह- थाना प्रभारी सदर मनोहर करमाली, सभी थानों के थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे ।
add a comment