उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर अवैध खनन परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान। जिला खनन पदाधिकारी अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध लगातार चलाएं छापेमारी अभियान




चतरा उपायुक्त-सह- जिला दण्डाधिकारी अबु इमरान के निर्देशानुसार अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करने वालो के विरुद्ध दिनांक 03 सितंबर 2023 रविवार को देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास ने बताया उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमण्डल स्तरीय खनन टास्क फार्स के द्वारा खनन क्षेत्र में कई वाहनों की जांच की गई है। जांच के क्रम में टण्डवा प्रखण्ड अन्तर्गत चिरैयाटांड़ (दामोदर पुल के पास) वाहन संख्या-JH01AQ-9032 ट्रक एवं JH02AT-3363 ट्रक जो कोयला से लोडेड था तथा वगैर तिरपाल ढके हुए अवस्था में था, इसकी जांच-पड़ताल की गई। जांच के क्रम में इस वाहन के चालक द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया तथा यह बताया गया कि अशोका परियोजना से यह कोयला बचरा साईडिंग ले जाया जा रहा है और कोई भी कागजात वाहन में नहीं पाया गया। पिपरवार थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी, टण्डवा भी जाँच की प्रक्रिया में शामिल थे। किसी भी प्रकार का वाहन में कागजात नहीं रहने तथा चालक द्वारा इसे नहीं दिखाये जाने के कारण वाहन को संदिग्ध अवस्था में पाकर इसे थाना प्रभारी, पिपरवार की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि अवैध रूप से नदी घाटों से बालू उठाव करने वालो के भी विरुद्ध सभी अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा देर रात तक नदी घाटों पर औचक छापेमारी अभियान चलाया गया है। अवैध खनन परिवहन व भंडारण करने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।



