आरएनएम कॉलेज में एनएसएस दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया,राष्ट्र निर्माण में एनएसएस के स्वयंसेवकों की माहिती भूमिका =डा फहीम अहमद
चतरा : हंटरगंज के राम नारायण मेमोरियल डिग्री महाविद्यालय के सभागार में एनएसएस के बैनर तले एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर आयोजित की गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम का शुभ आरंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत एवं क्लैपिंग से किया गया। सभा को संबोधित करते हुए एनएसएस पीओ डॉक्टर फहीम अहमद ने एनएसएस के बाबत बताया की 24 सितंबर 1969 को तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री वीकेआरवी राव ने सभी राज्यों के 37 विश्विधालयों में एनएसएस कार्यक्रम की शुरुआत की ताकि शिक्षा के साथ_ साथ छात्र एवं छात्राओं में राष्ट्र सेवा के प्रति सेवा का भाव उत्पन्न किया जाए। उन्होंने ने ही राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी के अवसर पर यह एनएसएस दिवस मनाए जाने का फैसला लिया था।इसका लोगो उड़ीसा के कोणार्क के सूर्य मंदिर के विशाल रथ के पहिये से लिया गया है। यह प्रतीक बताता है कि आठो पहर यानी चौबीस घंटा सजग एवं सचेत रहना है राष्ट्र सेवा के लिए।पहिए का लाल और नीला रंग स्वयं सेवकों को राष्ट्र निर्माण समाजिक गतिविधियों के लिए सक्रिय और ऊर्जावन होने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौका पर स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से एनएसएस का राष्ट्र निर्माण में योगदान दिखा कर बताया गया। एनएसएस के सर्टिफिकेट की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया। मेरी माटी मेरा देश और स्वच्छता का शपथ दिलाया गया एवं राष्ट्र निर्माण में अपने कर्तव्यों और दायित्व का बोध भी कराया गया।
लक्ष्य गीत स्नेह लता,स्वाति कुमारी,अनुप्रिया कौर और चिंकू कुमारी ने संयुक्त रूप से पढ़ी और शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषभ राज गुप्ता,सौरभ कुमार,नीतीश कुमार,शिव पूजन कुमार,उपेंद्र कुमार,जयजित सिंह और विक्की कुमार ने महती भूमिका निभाई।