Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए। सांसद कालीचरण सिंह

चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह सदर प्रखंड अंतर्गत दारियातु में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए। गुरुवार को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी कार्यक्रम संपन्न हुआ। क्षेत्रभर में माता रानी के जयघोष और मां दुर्गा के जयकारों से भक्तिमय माहौल बना रहा। इस अवसर पर सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि नौ कुंडीय यह महायज्ञ मां गौरी के साक्षात दर्शन का पावन अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। श्री सिंह ने आगे कहा कि यह महायज्ञ धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करता है, जिससे समाज में सकारात्मकता और भक्तिभाव का विस्तार होता है।

Leave a Response