लमटा मैंन चौक पर ठेकेदार की लापरवाही से एनएच -22 जाम, बढ़ी घटना को दे रहे हैं निमंत्रण आमजन परेशान


चतरा से रांची जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 (NH-22) पर लामटा चौक के पास ठेकेदार की लापरवाही के कारण बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।यहां सड़क को खोद कर अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे प्रतिदिन दर्जनों ट्रक फंस जा रहे हैं। रविवार रात करीब 1:30 बजे यह सड़क पूरी तरह जाम हो गई जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।इस जाम से सबसे ज्यादा परेशानी आपातकालीन सेवाओं को हो रही है।अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है।वहीं स्थानीय दुकानदारों को भी हर दिन आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ग्राहक समय पर दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करे, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद