राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिसद के सदस्य रविन्द्र तिवारी ने जनप्रतिनिधियो के साथ किया बैठक ।


प्रतापपुर /चतरा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद सह पंचायत परिषद के सदस्य रविन्द्र कुमार तिवारी को बुके देकर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।मौक पर रविन्द्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं पंचायत राज्य के बारे में विस्तृत रूप से बताया।कहा की पंचायती राज अधिनियम के तहत सभी जनप्रतिनिधी को अधिकार पंचायत को मिलना चाहिए।सरकार के सभी योजना ग्राम सभा से लेना है वही रोयल्टी पंचायत का अधिकार है सबसे ज्यादा विकास पंचायत के पैसे किया जा सकता है। स्ट्रीट लाईट में हुए घोटले की जांच चल रही है। पंचायत को मजबूत बनाने हेतु जंगल में पाये जाने वाले औषधीय पौधे को संग्रह करते हुए बाजार में बेचे।इस मौके पर जिला मंत्री प्रतिनिधी भोला प्रसाद,उपप्रमुख कविता देवी,जिप सदस्य रीना देवी,संतोष राणा,मुखिया किशोर यादव,संगीता देवी,सावित्री देवी,सुरेश राम,रविन्द्र कुमार राबो,विरेन्द्र यादव,सुरेन्द्र भारती,जितेन्द्र दास,जितेन्द्र सार्थक,अशोक यादव,रामजी पासवान समेत सभी जनप्रतिनिधी मौजूद थे।