

लावालौंग/चतरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बगरा रोड मुख्य चौक के समीप नवनिर्मित एम एस सीताराम पेट्रोल पंप का गुरुवार को भव्य उद्घाटन किया गया।उद्घाटन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा तथा प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पंप का शुभारंभ किया।पंप के संचालक राजू प्रसाद केशरी एंड सन्स की ओर से राधाकांत पाठक एवं अमित कुमार मिश्रा नें विधिवत पूजा-अर्चना कराकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। पंप संचालक ने बताया कि ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उद्घाटन के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधियों मुखिया नेमन भारती,वरिष्ठ नेता सरयू यादव,विवेक केशरी,राजेश प्रजापति,खगेश्वर साहु और मुकेश यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद