झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजनान्तर्गत स्वीकृत सभी लाभार्थियों को तृतीय क़िस्त का भुगतान कार्यक्रम मे मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता हुए शामिल, लाभुकों के बीच हुआ स्वीकृति पत्र का वितरण
Chatra : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजनान्तर्गत स्वीकृत सभी लाभार्थियों को तृतीय क़िस्त का भुगतान कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में की गई । जिसमे राज्य के मंत्री उद्योग विभाग व श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार श्री सत्यानंद भोक्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और मौके पर कुल 6 झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने उपस्थित पदाधिकारी कर्मियों व लाभुकों को दुर्गापूजा, दीपावली व छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा राज्य सरकार का उद्देश्य अंतिम पायदान पे बैठे लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए अभियान मोड में पंचायत और ग्राम स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया गया। साथ ही समस्याओं का भी ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ सबसे पहले 21 से 50 वर्ष की बहनों को देने का कार्य किया गया,जिसमे 1000 रुपया प्रति माह सीधे लाभुकों के खाते में दिया जा रहा है। सरकार द्वारा इसमें संशोधन करते हुए 18 से 50 वर्ष की बहनों को भी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। आवासहीन को अबुआ आवास योजना का लाभ वहीं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभुकों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा 15 से 20 दिनों के अंदर लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त कर स्वीकृत करने का कार्य किया गया। अगस्त माह में 1,38,237 लाभुकों को क़िस्त की राशि दी गई। सितंबर माह में 1,65,350 लाभुकों को, वहीं अक्टूबर माह में तृतीय क़िस्त की राशि देने का कार्य किया जा रहा है जिसमे कुल 178235 शामिल हैं। वहीं 18 से 21 वर्ष की उम्र की 4478 बहनों के खाते में सीधी राशि भेजने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक कुल 210028 आवेदन प्राप्त हुए हैं, 25724 लंबित है, 182694 को एप्रूव किया जा चुका है। 1610 आवेदन को अस्वीकृत किया गया है। उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी विनय कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।