Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, May 8, 2025
Chatra Mews

गंगा-जमुनी तहजीब का मिशाल पेश करेगा लावालौंग का मुहर्रम

लावालौंग: थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार ने की। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर केपी चौधरी तथा थाना प्रभारी बमबम कुमार समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मुहर्रम अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से मुहर्रम पर्व के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करने की अपील की। साथ ही आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। इंस्पेक्टर चौधरी ने समितियों को सदस्यों के नाम, पता व मोबाईल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा झांकी निकालने पूर्व प्रशासन को सूचित करने की भी बात कही। साथ अधिकारियों ने कहा इतना ही नहीं जुलूस में अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने पर भी पूरी तरह रोक रहेगा। मौके पर उपस्थित प्रबुद्धजनों, समितियों और अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने भी अखाड़ों के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की अपील की। सोशल मीडिया और असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अपराधियों की समाज को अशांत करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों और अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के अलावे सभी समितियों और अखाड़ों को जुलूस पूर्व लाइसेंस निर्गत करने का निर्णय लिया। साथ ही अधिकारियों ने विभिन्न अखाड़ों को अपने-अपने जुलूस में वॉलिंटियर नियुक्त करने का भी निर्देश दिया। बैठक में उपप्रमुख महमूद खान, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश साहु, समाजसेवी मीथलेश चौबे , लमटा मुखिया अमीत चौबे, मो० हसीब, डेगन साहु, मोजाहिद आलम, जमीर अंसारी, गोविन्द ठाकुर लावालौंग मुखिया नेमन भारती, संतोष राम, भोला राम,समाजसेवी सन्तोष कुमार यादव एनामुल खान,सभी पंचायत के मुखिया अखाड़ों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व प्रखण्ड के बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

Leave a Response