Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

पटना से लौटते वक्त लापता हुए लावालौंग निवासी,शिबू भुइयां परिवार परेशान

Chatra : लावालौंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोटम गांव निवासी शिबू भुइयां (उम्र 41 वर्ष) पिछले कई दिनों से लापता हैं। जानकारी के अनुसार, शिबू भुइयां काम के सिलसिले में पटना गए हुए थे। बताया जा रहा है कि वे 17 अक्टूबर 2025 को घर लौटने के दौरान रहस्यमय तरीके से गायब हो गए।परिजनों ने बताया कि 19 अक्टूबर को एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें खुद शिबू भुइयां ने बताया कि उन्हें जेल हो गया है और 13 महीने की सजा मिली है, साथ ही परिवार को चिंता न करने की बात कही। हालांकि, जब परिवार वालों ने उसी नंबर पर दोबारा संपर्क किया, तो उस व्यक्ति ने बताया कि वह सिर्फ गया (बिहार) से बात किया था और जेल जाने की बात झूठ थी। इसके बाद से शिबू भुइयां से कोई संपर्क नहीं हो सका है।परिजन बेहद चिंतित हैं और उन्होंने लावालौंग थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द खोजबीन कर शिबू भुइयां का पता लगाने की मांग की है। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गई है।
परिजनों ने अनुरोध किया है कि यदि वास्तव में शिबू भुइयां किसी जेल में हैं, तो उनकी सही जानकारी परिवार को जल्द से जल्द प्रदान की जाए, ताकि वे राहत की सांस ले सकें !

रिपोर्टर मो० साजिद

Leave a Response