Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 3, 2025
Chatra News

लावालौंग पंचायत सचिवालय में पुन: धरती आबा उत्कर्ष अभियान शिविर आयोजित

Chatra : लावालौंग प्रखंड के पंचायत सचिवालय सभागार में रविवार को धरती आबा उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पुनः किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन मुखिया तथा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी विनय चौधरी और रोजगार सेवक रोहित कुमार के कुशल नेतृत्व किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना सहित कई महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को योजनाओं की पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया। शिविर में मौजूद रोजगार सेवक ने लोगों को सरल भाषा में योजनाओं से संबंधित मार्गदर्शन दिया और ऑन-स्पॉट आवेदन प्रक्रिया में मदद की। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति देखने को मिली। इस अभियान के प्रति लोगों की जागरूकता और रुचि को दर्शाता है। मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ऑपरेटर सुभम कुमार,उपमुखिया प्रतिनिधी मुकेश कुमार यादव , भोला यादव कुमार,रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार, राजेश कुमार, विवेक सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप तूरी, ऑपरेटर शुभम कुमार, जलसहिया ( PHD)JSKPS के दीदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना और हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाना।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response