Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, July 20, 2025
Chatra News

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किसान माह समारोह का आयोजन

Chatra : बैंक ऑफ इंडिया, विकास भवन शाखा परिसर में किसान माह समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं एवं वित्तीय सशक्तिकरण की जानकारी देना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक (ऋण वसूली विभाग) खीरोध चंद्र साहु उपस्थित थे। इनके साथ अग्रणी जिला प्रबंधक अहसन अहमद, JSLPS के जिला प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) आमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चतरा शाखा चंद्रकांत मनी, शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार, स्टार कृषि विकास केंद्र से प्रवीण कुमार, किसान एवं महिला स्वयं सहायता समूह (सखी मंडल) की सदस्यगण उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत में अग्रणी जिला प्रबंधक अहसन अहमद ने उपस्थित किसानों एवं समूह की महिलाओं को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के संचालन, पात्रता, ऋण माफी योजना एवं बैंकिंग नियमों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी।

इसके उपरांत JSLPS के जिला प्रबंधक (FI) आमोद कुमार सिंह ने स्वयं सहायता समूहों और किसानों को बैंक ऋण की प्रक्रिया, ऋण की उपयुक्तता, समय पर चुकौती (Repayment) और ब्याज अनुदान (Interest Subvention) योजना की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि उप आंचलिक प्रबंधक खीरोध चंद्र साहु ने बैंकिंग प्रणाली, कृषि ऋण, ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों के लिए ऋण प्रक्रिया की जानकारी दी और किसानों को बैंक से जुड़कर अपनी आय बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में किसानों के बीच ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। साथ ही दो लाभुकों को ट्रैक्टर हेतु ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं मार्गदर्शक सिद्ध हुआ। उपस्थित जनसमूह ने बैंक अधिकारियों की पहल की सराहना की।

Leave a Response