Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
News

चिरवा में JLKM का मिलन समारोह, 200 से अधिक लोगों ने थामा संगठन का दामन

गिरिडीह : बगोदर विधानसभा क्षेत्र के चिरवा में शनिवार को JLKM के बैनर तले एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय वरीय पदाधिकारी मोती लाल महतो, शेख शाहिद, दिनेश साहू, मनोज यादव, डॉ. सलीम अंसारी, ललिता कुमारी, मो. शाहिद अंसारी, धर्मपाल महतो, उमेश कुमार, प्रेमचंद साहू, अमजद खान सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।समारोह में वक्ताओं ने संगठन की विचारधारा और जयराम महतो के जनोन्मुखी नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि JLKM जनता की आवाज़ को सशक्त करने हेतु निरंतर कार्यरत है।इस अवसर पर चिरवा क्षेत्र के लगभग 200 से अधिक लोगों — जिनमें हिंदू, मुस्लिम, सभी समुदायों के लोग, समाजसेवी और युवा साथी शामिल थे — ने JLKM की सदस्यता ग्रहण कर संगठन के साथ तन, मन, धन से काम करने का संकल्प लिया।नए सदस्यों में आसिफ अली जरदारी, दुलारचंद महतो, जुलकरनेन अंसारी, छोटी मस्तान, हाफिज साहबान, हाफिज सबीर, दीपक यादव, जाबिर अंसारी, संतोष महतो समेत कई सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे।कार्यक्रम का समापन जयकारों और एकता के नारों के साथ हुआ, जहां क्षेत्रीय जनता ने JLKM के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

संवाददाता , फिरोज आलम बगोदर

Leave a Response