चतरा जिला के हण्टरगंज प्रखण्ड के ग्राम कोबनी एवं अन्य स्थानों पर नल जल योजना कार्य का स्थल निरीक्षण करने पहुंची जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी वहीं
स्थल निरीक्षण में अनियमितता पाया गया कि ग्राम कोबनी में नल जल योजना का जलमिनार गिर गया है ऐसा अन्य स्थानों पर भी है। संबंधित संवेदक से जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा पूछने पर बोला गया कि कार्य में गलती हुई है इसे सुधार कर लिया जायेगा
जब इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से पूछा गया तो कार्यपालक अभियंता द्वारा भी यही दोहराया गया कि कार्य में कुछ गलती हूई है इसे सुधार करा लिया जायेगा वही कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष से कहा कि ऐसा और मामला है तो मुझे सुचित करें। इस इस पर जिला परिषद अध्यक्ष भड़क उठी उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता के इस तरह की वाक्या अध्यक्ष के लिए अशोभनीय है। इससे मैं काफी आहत हुई हूं। अध्यक्ष ने सारे मामले मे पत्र लिखकर उपायुक्त को अवगत कराया और योजनाओं की जांच कर कार्रवाई की मांग की है , नल जल योजना सरकार की बहूत की महत्वकांक्षी योजना है। सरकार चाहती है कि हर घर स्वच्छ जल पहुंचाया जाए। परन्तु कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमण्डल चतरा का यह कृत नल जल योजना में घोर अनियमतता को दर्शाता है।
add a comment