Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

बक्शा नहर में बहा युवक, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश,इटखोरी थाना क्षेत्र के नंगवा पुल के पास हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

चतरा के इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के नंगवा पुल के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब 22 वर्षीय सोनू कुमार पिता अशोक शर्मा, निवासी इटखोरी निवासी बक्शा नहर में नहाने के दौरान अचानक फिसलकर गहरे पानी में बह गया। तेज धारा में बहने के कारण वह आंखों से ओझल हो गया।हादसे की ख़बर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन धारा इतनी तेज थी कि कोई उसे पकड़ नहीं सका। सूचना मिलते ही इटखोरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल खोजबीन का कार्य शुरू कराया। प्रशासन ने चौपारण और महराजगंज से गोताखोरों को बुलाकर अभियान तेज किया। गोताखोरों की टीम घंटों से नहर में तलाश कर रही है, लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।इटखोरी थाना प्रभारी ने बताया, “सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम लगातार तलाश कर रही है।

Leave a Response