Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

चतरा में शराबी पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, कुल्हाड़ी से एक के बाद एक किए 5 वार, स्थिति गंभीर

चतरा में एक शराबी पति ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। एक दौरान पति ने नींद में सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक 5 वार कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी को घायल करने के बाद पति तुलसी ने घर में बाहर से ताला बंद कर वह घर से फरार हो गया। जब परिजनों ने गांव वालों को इसकी जानकारी दी तो गांव वाले आकर घर का दरवाजा तोड़कर घायल महिला को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्रार्थमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना हंतरगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव की है। जहां गांव के हरदेव यादव ने अपनी पत्नी तेतरी देवी पर नशे की हालत में हमला किया। पीड़िता की बेटी सुमन कुमारी ने बताया कि जब घर के अंदर काफी खून बह रहा था तो उसके पिता ने बहे खून के साथ साथ उसके शरीर के खून को भी कपड़ा से एक बार साफ भी किया। जब उसे लगा कि स्थिति गंभीर है तो वह घर से फरार हो गया। महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इधर पूरे घटना की छानबीन में पुलिस लगी हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

Leave a Response