Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

बाढ़ की मुश्किलों में भी पति-पत्नी का प्यार बरकरार, पति का शव खेत में तो पत्नी का शव 32 घंटे बाद मिला

Chatra : गिद्धौर के कटघरा रामनगर सियारी गांव निवासी रामसेवक महतो का पुत्र सतेंद्र दांगी (45) वर्ष तथा पत्नी रीना देवी (42)वर्ष सियारी पार नदी में बह गए.मृतक सतेंद्र दांगी का शव कटघरा तरी धान खेत से मिला.वहीं पत्नी का शव 32 घंटे बाद मिली है.घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया.जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.घटना की जानकारी मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा दल बल के साथ पहुंच,जायजा लिया.साथ ही शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया.ग्रामीणों ने बताया कि सियारी पार नदी के आसपास घर था.तेज बारिश के कारण अचानक नदी में बाढ़ आ गया,और तेजी से घर में पानी घुसने लगा.पति पत्नी घर से निकलने के क्रम तेज बहाव के कारण पति पत्नी के साथ बकरे भी नदी में बह गए.जिससे सतेंद्र दांगी की मौत हो गई.वहीं पत्नी का शव सिंदुआरी गांव के खिरखहुआ नदी से 32 घंटे बाद शनिवार के साढ़े चार बजे मृतक रीना देवी का शव मिला.बताया गया कि सिमरातरी गांव के लोग मवेशी की खोज कर रहे थे.अचानक नजर पड़ी.इसकी जानकारी परिजनों को दिया.परिजन पहुंच शव को कब्जे में किया.मालूम हो कि बीते शुक्रवार की सुबह तेज पानी की धार में सियारी रामनगर गांव के सतेंद्र दांगी तथा पत्नी रीना देवी बह गए थे.पति का शव शुक्रवार को ही मिला.पत्नी की शव 32 घंटे मिला.पति का अंतिम संस्कार कोशमा गढ़ाए किया गया.

Leave a Response