डाढा पंचायत मे पिरामल फाउंडेशन के द्वारा एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया
चतरा । डाढा पंचायत मे स्वास्थ्य विभाग तथा पिरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि दीपांशी निगम के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर “एनीमिया मुक्त डाढा कार्यक्रम” के तहत पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन करवाया गया, जिसका भव्य उद्धघाटन जिला परिषद निशा कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर जी, दीपांशी निगम, मुखिया डाढा, वार्ड सदस्य तथा सचिव डाढा पंचायत एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के जिला समन्वयक आरिफ द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में खून की जांच, शुगर, ब्लडप्रेशर, मलेरिया, टाइफाइड, एचआईवी सिफलिश आदि की जांचें हुई। स्वास्थ्य शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ हजारों लोगों ने जांच कर दवाई ली। साथ ही विवाह मुक्त भारत के तहत शिरातन यादव जी ने सभी को कम उम्र में विवाह न करने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में जिला परिषद निशा कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, मुखिया अमिता कच्छप, वार्ड सदस्य राम आशीष, रेजिना, कैलाश जी, रजनी, समाधान एनजीओ से शिवरतन यादव, पिरामल फाउंडेशन से दीपांशी निगम एवम प्रोग्राम लीडर अमित भारती, संजीत रे, चारु स्वास्थ्य विभाग से सी रानी, एएनएम सरोज बडायिक, मुसर्रफ, सहिया दीदी बंदी देवी, रजनी बोदरा, सरबरिया देवी, अनिमा कुजूर शिक्षक संजय कुजूर, कौशल दांगी, पंचायत के सभी विद्यालयों के बच्चे, रजनी जी जेएसएलपीस, अनिल मिंज समाजसेवी, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम लगातार चल रहा है पंचायत के सभी विद्यालयों में, सभी आंगनवाड़ियों में, समुदाय में, शिविर का उद्देश्य मुख रूप से पंचायत को एनीमिया मुक्त बनाना है।