Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

हज़रत दाता अमीर अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के 179 वें उर्स के मौक़े बरूरा पहुंचे मौलाना ग़ुलाम रसूल बलियावी, कहा निकाह सस्ता करो

प्रतापपुर /चतरा :- प्रखण्ड मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रतापपुर प्रखण्ड के बरूरा शरीफ़ में शुक्रवार (30 मई) को हज़रत दाता अमीर अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का 179 वां उर्स शांति पूर्वक एवं शानदार ढंग से संपन्न हो गया। उर्स के मौके पर एक अजीमुश्शान जलसा का आयोजन किया गया। जलसा के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व एमएलसी एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व एदारा – ए- शरीया, पटना के मरकजी सदर मौलाना ग़ुलाम रसूल बलियावी थे, जबकि अध्यक्षता मौलाना मिन्नत रज़ा मिस्बाही ने किया। श्री बलियावी ने जलसे को खिताब करते हुए कहा कि निकाह सस्ता करो। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महंगी शादियां हमें और ग़रीब बना रही हैं। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीस गाड़ियों से बारात जाने की जरूरत नहीं है। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि आदमी मरता है, मिशन नहीं। श्री बलियावी ने कहा कि 1400 साल पहले जो मिशन हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलैहि व सल्लम ने शुरू किया था, उस मिशन को आज आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। मरकजी सदर ने कहा कि आज इंसान बैल की तरह खड़े- खड़े खाना खा रहा है। आज बेटा का सौदा 5 लाख रुपए में हो रहा है, जिससे शादियां महंगी हो गईं हैं। श्री बलियावी ने लोगों से कहा कि जो पैसा हम डीजे, पटाखा और फालतू कामों में खर्च करते हैं उस पैसे को बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में खर्च करें। मौक़े पर उन्होंने बरूरा में मदरसा सह स्कूल की भी आधारशिला रखी। जलसा को मौलाना तबारक हुसैन, मौलाना इज़हार अशरफ़, मौलाना मुजफ्फर हुसैन , मौलाना सैय्यद अफफान जामी , मौलाना नदीम सरवर मिस्बाही ने भी संबोधित किया। हिन्दुस्तान के मशहूर शायर दिलबर शाही ने अपनी नातों से लोगों को ख़ूब झुमाया। मौक़े पर मौलाना सैय्यद अब्दुर्रहमान क़ादरी, मौलाना अहमद अली खान, मौलाना शमशेर खान, हाफ़िज़ ताहिर खान, नसीर खान, ज़फीर खान, खादिम जसीम खान, कारी राहत उल्लाह, हाफ़िज़ गुलाम यासिन , मिस्टर आलम अशरफी, डॉ यासिन अंसारी, अफज़ल हुसैन सहित काफ़ी संख्या में इस्लामी विद्वान, बुद्धिजीवियों के साथ – साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Response